रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार रात 34 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। उससे पहले दिन शाम तक 67 मरीज मिले थे। इन मरीजों के साथ जहां दिनभर में 101 मरीज पाए गए, वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 632 हो गया है और प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 2795 हो गया है।

प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है वहीं मरीज भी लगातार स्वस्थ हो कर अपने घर लौट रहे हैं। अब तक 2150 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 13 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जो 34 नए मरीज मिले हैं उनमें जिला दुर्ग से 21, बलौदाबाजार से 08,रायपुर से 05 मरीज शामिल हैं।