मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरोना अब कत्लेआम करना शुरू कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव 2 लोगों की मौत हो गई है. 45 वर्षीय खरमोरा निवासी की ईएसआई कोविड अस्पताल में मौत हुई है. वहीं दूसरा 60 वर्षीय बालको निवासी की बालको हॉस्पिटल में मौत हुई है.

कोरोना की तीसरी लहर में जिले अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में मौत का आंकड़ा 890 हो गया है. कुल जिले में 357 कोविड संक्रमित 232 पुरुष 125 महिला शामिल है.

छत्तीसगढ़ में शनवार को 56 हजार 717 सैंपलों जांच हुई, जिसमें 5525 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 9.74 प्रतिशत है. प्रदेश के इन जिलों में 5 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

महासमुन्द से 48, बलरामपुर से 43, कबीरधाम से 39, गौरेला पेन्ड्रा मरवाही से 33, कोण्डागांव से 28, बस्तर से 27, सुकमा से 25, नारायणपुर 24, बेमेतरा से 20, गरियाबंद से 9 एवं बीजापुर से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए.

प्रदेश के 07 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही है. गरियाबंद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बस्तर, बलरामपुर, कबीरधाम एवं बीजापुर पोजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला