सत्या राजपूत रायपुर। प्रदेश में कोरोना ने तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ ली है. हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार शाम को कोरोना के 27 नए मरीजों की पहचान हुई. जो नए मरीज मिले हैं उनमें जशपुर से 14, कबीरधाम से 4, राजनांदगांव से 6, और रायपुर से 3 मरीज हैं. राजधानी में जो नए मामले मिले हैं, उनमे से उरला के मेटल पार्क से 2 और 1 कबीर नगर का रहने वाला है. फिलहाल क्षेत्र को सील कर दिया गया है. और इनके संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही है.
इन 27 नए मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हो गई है. वहीं कोरोना के कुल 711 मामले आ चुके हैं. जिनमें 189 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों में हैं. इसके साथ 3 व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है.
बता दें की गुरुवार दोपहर को राजधानी में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसमें देवपुरी निवासी एक पत्रकार की नाबालिग बेटी संक्रमित पाई गई थी. जबकि रायपुर के मध्य और सबसे घना इलाका रामसागर पारा में एक 25 वर्षीय लड़की और उरला के एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाला एक युवक भी पॉजिटिव मिला था.
इसे भी पढ़ें ..