रायपुर- कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही एक और मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स में भर्ती युवती छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना पाॅजिटिव मरीज थी. दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एम्स प्रबंधन ने उसे पूरी तरह ठीक माना है. लिहाजा इसके बाद ही उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.
बता दें कि अब तक राज्य में कोरोना के कुल 9 पाॅजिटिव केसेज सामने आए थे, जिनमें अब कुल चार मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. राज्य के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है. यहां ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है. हालांकि इस बीच लगातार संदिग्ध केसेज भी हैं, जिन्हें क्वारंटाइन पर रखा गया है. इनमें से कई लोगों के सैम्पल जांच में भेजे गए हैं, जिसके रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ठीक होने वाले चार मरीजों में से तीन ऐसे हैं, जिनकी फाॅरेन ट्रैवलिंग की हिस्ट्री थी. दो की दुबई और एक की लंदन से हाल ही में छत्तीसगढ़ वापसी हुई थी. जबकि रायपुर के रामनगर में रहने वाले व्यक्ति की कोई ट्रैेवलिंग हिस्ट्री का पता नहीं चला है.