4 people died due to corona virus in delhi: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद भारत में एक्टिव केस के मामले बढ़कर 32,814 हो गए हैं.
वहीं दिल्ली की बात करें तो राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 700 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या ढाई हजार के करीब पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई 3305 जांचों में 699 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण दर 21.15% हो गई है. इस दौरान 4 मरीजों की मौत भी हुई है.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, एक मरीज की मौत कोरोना से हुई, जबकि 3 मरीजों की मौत की प्राथमिक वजह कोरोना नहीं है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2460 हो गई है.
महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 788 मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 4587 हो गई है.
वहीं मुंबई शहर में रविवार को 211 नए मामले दर्ज किए गए, यह लगातार छठा दिन है, जब शहर में 200 से ज्यादा मामले मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 560 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर 98.12 प्रतिशत है.
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक