रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दुर्ग और अन्य जिलों में आ रहे नए मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के आकंडे जिस तरह से बढ़ रहे हैं, ये अच्छा संकेत नहीं है. ऐसे हालातों के बीच सरकार लाॉकडाउन पर विचार कर सकती है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने टेस्टिंग की संख्या व पॉजिटिव आ रहे मरीजों के आंकड़ों पर भी विशेष ध्यान दिया. इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के विकल्प पर कहा कि राज्य और देश ने पहले भी स्थिति के अनुरूप इस विकल्प को चुना है, और अब भी परिस्थिति को देखकर इसे चुना जा सकता है. लेकिन लॉकडाउन संक्रमण को रोकने का समाधान नहीं है.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A2nogvu5eVg[/embedyt]