सत्यपाल सिंह, रायपुर। मुंबई से वापस लौटते ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सेल्फ क्वारेंटाइन पर चले गए हैं. वे 14 दिनों तक अपने बंगले में ही रहेंगे. इस दौरान वे किसी से मेल-मुलाकात नहीं करेंगे. बंगले से ही कोरोना के हालात पर नज़र रखेंगे.

दरअसल मंत्री सिंहदेव पिछले कुछ दिनों से मुंबई में थे और इसी दौरान पूरे देश में लॉक डाउन होने के साथ ही ट्रेन और हवाई जहाज के पहिये भी थम गए. सरकार ने ट्रेन के साथ ही हवाई जहाज पर भी रोक लगा दी थी. जिसकी वजह से वे मुंबई में ही फंसे गए थे. शुक्रवार को वे विशेष विमान से रायपुर लौटे.

गौरतलब है कि सिंहदेव मुंबई में थे और मुंबई कोरोना की चपेट में है लिहाजा उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारेंटाइन करने का फैसला लिया है. इस तरह सिंहदेव ने आम जनता के लिए भी एक उदाहरण पेश किया है. आपको बता दें विदेशों से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिनों तक होम आइसोलेशन की सलाह दी थी, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य विभाग के आदेश की अवहेलना कर न सिर्फ खुद की बल्कि परिवार सहित आम लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं. वहीं प्रदेश में जो 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वे विदेश से लौटे थे.