रायपुर/दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है. कई राज्यों स्थिति में तमाम प्रयासों के बावजूद अच्छी नहीं है. देश में संक्रमितों का आँकड़ा 14 हज़ार के पार चला गया है. ताज़ा अपडेट के मुताबिक कुल मरीजों की संख्या 14 हजार 3 सौ 78 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 480 पहुँच ही गई है. हालांकि 1992 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन संक्रमण का फैलाव भी जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं.

इन राज्यों में हुई संक्रमितों की मौतें

स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 201, मध्य प्रदेश में 69, गुजरात में 41, पंजाब में 13, दिल्ली में 42, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18, आंध्र प्रदेश में 14, कर्नाटक में 13, पश्चिम बंगाल में 10, जम्मू-कश्मीर में 5, उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 3, राजस्थान में 11, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार में2, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.

हालांकि इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है पहले के मुकाबले अब करोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. पहले बड़ी संख्या में एक साथ मरीज सामने आते थे, अब इसमें काफी गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि धीरे-धीरे संक्रमण के रोकथाम की ओर हम बढ़ रहे हैं.