रायपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन लगभग कोरोना का आंकड़ा 100 पार कर ही रहा है। शनिवार शाम तक जो पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 67 पर था वो रात होते-होते 105 पर पहुंच गया। एम्स ने ट्वीट कर जानकारी दी की देर रात 38 नए मरीजों की पहचान की गई.
जो नए मरीज मिले हैं उनमें राजधानी रायपुर से 11, महासमुंद से 8, दुर्ग जिले से 6, राजनांदगांव से 4, बलौदाबाजार से 4, जांजगीर-चांपा से 3, बेमेतरा औऱ धमतरी से 1-1 नए मरीज सामने आए हैं।
इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1550 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 913 हो गई है। जिसमें 637 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि कोरोना से प्रदेश में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।