नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4.30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया भी शामिल होंगे.

बता दें कि भारत में रविवार को देश में पिछले 24 घंटे में 1,59,632 नए मामले सामने आए, वहीं 40,863 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए. इस दौरान 327 लोगों की मौत हुई है. देश में संक्रामकता दर 10.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है. एक्टिव केसों की संख्या 5,90,611 है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 151 करोड़ के पार चला गया है. भारत में ओमीक्रोन के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : मौत का LIVE VIDEO: बोटिंग के दौरान झील में नाव पर गिरी चट्टान, 7 सैलानियों की मौत…

जानकारी के अनुसार, कुल 3,623 मामले सामने आ चुके हैं. ये सभी मामले 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं. वहीं अब तक इससे 1409 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं. राज्यवार बात करें तो महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के आंकड़े 1000 को पार कर गए हैं. महाराष्ट्र 1009 मामलों के साथ टॉप पर, दिल्ली 513 केस के साथ दूसरे और कर्नाटक 441 केस के साथ तीसरे स्थान पर है.

Read more : CGSE Issues New Instructions for Class 10-12th Board Exams