दिल्ली. दुनियाभर में फैले कोरोना महामारी से अब भी पूरी तरह छुटकारा नहीं मिला है. कोरोना वायरस के केस दुनियाभर में अब भी सामने आ रहे हैं. वहीं, अब अमेरिका के पहले रिसर्च यूनिवर्सिटी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने कोरोना के वैश्विक कोरोना के मामलों के ताजा आंकड़े जारी किया हैं.
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वैश्विक कोरोना के मामले बढ़कर अब 25.81 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51.5 लाख हो गई है. इसी के साथ ही 7.42 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने मंगलवार की सुबह कोरोना महामारी का नया अपडेट दिया है. जिसमें यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक कोरोना के मामले 258,172,735, मरने वालों की संख्या 5,158,642 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 7,423,214,529 हो गई है.
इसे भी पढ़ें – पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने विराट की अगुवाई वाली टीम को लेकर दिया था ये बयान, गौतम गंभीर ने की आलोचना …
सीएसएसई के अनुसार, कोरोना महामारी से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. अमेरिका में कोरोना के कुल 47,886,798 मामले सामने आए हैं, तो वहीं कुल 772,414 लोगों कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं. वहीं, इस संक्रमण के मामले में भारत कुल 34,518,901 मामलों के साथ दूसरे पर है. जबकि यहां 465,911 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद ब्राजील 22,020,412 संक्रमणों के साथ तीसरे स्थान पर है. तो वहीं, यहां 612,782 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
बता दें कि 50 लाख से अधिक मामलों के साथ अन्य सबसे प्रभावित देशों में यूके (9,941,704), रूस (9,205,431), तुर्की (8,598,380), फ्रांस (7,611,366), ईरान (6,077,438), अर्जेंटीना (5,315,989), जर्मनी (5,418,774), स्पेन (5,096,538), और कोलंबिया (5,050,255) हैं.
इसे भी पढ़ें – जाने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मोहन भागवत को लेकर क्या टिप्पणी की …
जिन देशों ने 1,00,000 से ज्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (292,471), रूस (260,319), पेरू (200,866), यूके (144,414), इंडोनेशिया (143,744), इटली (133,247), ईरान (128,956), कोलंबिया (128,138), फ्रांस (120,853) और अर्जेंटीना (116,382) शामिल हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक