Corona cases in Mohali: मोहाली में कोरोना एक बार फिर फैलता हुआ नजर आ रहा है. वो इसलिए क्योंकि पिछले एक हफ्ते में जो कोरोना मरीजों के आंकड़ें सामने आए है वो डराने वाले है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते 30 नए कोरोना मरीज मिले है, जिसमें 26 अभी एक्टिव है और केवल शुक्रवार को ही 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इन नए मरीजों के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,219 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक जिले में कुल 1,00,025 मरीज इस महामारी को हरा कर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. वहीं 1168 मरीजों की कोरोना के चलते अब तक मौत हुई है, जबकि जिले में 26 मरीज ऐसे हैं जोकि एक्टिव हैं और उन्हें अपने-अपने घरों में ही आइसोलेट हो रहे हैं.

69 मरीजों के लिए गए थे सैंपल

कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सैंपलिंग कम कर दी थी. लेकिन सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद विभाग ने एक बार फिर से कोरोना की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को भी जिले में 69 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से 7 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

क्या कहते है राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के आकड़े

बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,61,922 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.