नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 517 नए मामले सामने आए, लेकिन कोई मौत नहीं हुई, जबकि पिछले दिन 461 मामले सामने आए थे. यहां कोरोना की संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 261 मरीजों के ठीक होने के साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या 18,40,872 हो गई है. शहर में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 1,518 है, जिनमें से 964 का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. नए मामलों के साथ मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,68,550 हो गई, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,160 हो गई. शहर में कोविड 19 से मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है.
कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 635
शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 635 है. इस बीच, कुल 12 हजार 270 टेस्ट हुए, जिनमें 6 हजार 446 RT-PCR और 5 हजार 824 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं. पिछले 24 घंटों में 3,75,61,742 टेस्ट किए गए. साथ ही पिछले 24 घंटों में 37,244 टीके लगाए गए. इनमें 8 हजार 331 पहली खुराक, 17 हजार 550 दूसरी खुराक और 11 हजार 363 एहतियाती खुराक है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3 करोड़ 29 लाख 13 हजार 971 लोगों का टीकाकरण किया गया है.
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार पूरी तरह तैयार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार पूरी तरह तैयार है. दिल्ली सरकार स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और सरकार कोई भी जोखिम मोल लेना नहीं चाहती, इसलिए पहले से ही हमने अपने हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया है, साथ ही दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है. कोरोना के प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के सिद्धान्त पर काम कर रही है. कोरोना मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है. वहीं, जरूरत पड़ने पर आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि इलाज से बेहतर रोकथाम है. जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है या सिर्फ पहली डोज ही ली है, उन सभी को जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाना चाहिए. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनकर निकलें, इससे ज़्यादातर मामलों को रोका जा सकता है. दिल्ली में भले ही कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अभी सामान्य है. इसके अलावा XE वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जल्द ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा और महामारी के प्रसार को रोकने के उपायों पर विचार-विमर्श करने के लिए 20 अप्रैल को बैठक करेगी. इसमें आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक