नई दिल्ली। विश्व भर में कोरोना का संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,13,436 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 10,180 लोगों की मौत हो गई।

विश्व में अब तक 5,24,29,682 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 36,67,04,458 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में दुनिया भर में 14,46,05,731 सक्रिय मरीज हैं। वहीं 12,89,493 लोगों की मौत हो चुकी है।

सर्वाधिक कोरोना संक्रमित देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है और भारत दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,708,630, और 247,397 की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,684,039 है और 128,165 की मौत हो चुकी है।