रायपुर/दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब भारत सरकार ने देश भर में आयोजित सभी तरह की केंद्रीय परीक्षाओं को 31 मार्च तक रद्द कर दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर जारी आदेश में सीबीएसई (CBSE), आईआईटी (IIT), इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ‘जेईई’ (JEE) को स्थगित कर दिया है. ये तमाम परीक्षाएं आगे कब होगी इस पर फैसला 31 मार्च के बाद लिया जाएगा.
आपको बता दें कि कोरोना के चलते देश में अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 150 से अधिक लोग पीड़ित मिले हैं. स्थगित कर दिया है. इसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं. वहीं गुरूवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को संबोधित करेंगे.