रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और नए वैरियंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को कोविड टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी के साथ आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में तैयारी सभी आवश्यत तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की ओर से मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन में एक दिन में 22 हजार 699 सैम्पलों की जांच में 69 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी. वहीं प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.30 प्रतिशत होने के साथ बलौदाबाजार व बस्तर में एक-एक, सूरजपुर में चार और जशपुर में पांच कोरोना संक्रमितों के पाए जाने की जानकारी दी थी.
सभी जिला कलेक्टरों को निम्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं-
1. सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाए
2. अस्पतालों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 29, 2021