शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आईटी सिटी इंदौर में कोरोना ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है। भोपाल और इंदौर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bhopal and Indore) तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री में खुलासा हुआ है कि दोनों शहरों में कोरोना बाहर से पहुंच रहा है। भोपाल में मिले कपल कोरोना मरीजों में 60 फीसदी की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। इसता मतलब यह हुआ कि ये लोग बाहर से यात्रा करके लौटे हैं। ये लोग कोरोना के संवाहक बने हैं। ये सभी मरीज दूसरे राज्यों से यात्रा करके लौटे हैं।
बाहर से आने वाले यात्रियों ने ट्रेन,एयरपोर्ट और बस से सफर किया था। वहीं पुराने भोपाल और नए भोपाल दोनों जगह तेजी से कोरोना मरीजों के मामले बढ़ रहे हैं। कोलार, अयोध्या बायपास, कोह-ए-फिजा, NRI कॉलोनी, अवधपुरी में कोरोना से ज्यादा मामले मिल रहे हैं।
प्रदेश में कुल 118 एक्टिव केस
वहीं पिछले एक हफ्ते में दोनों शहरों में कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। मध्यप्रदेश के कुल केस में से भोपाल-इंदौर से कोरोना के 85 फीसदी पॉजिटिव केस हैं। भोपाल और इंदौर में कोरोना के 101 एक्टिव केस है। पिछले सात दिन में भोपाल में 53 और इंदौर में 48 केस सामने आए हैं। प्रदेश में कुल 118 एक्टिव केस है। वर्तमान समय में काटजू अस्पताल में 7 कोरोना मरीज भर्ती हैं।
कोराना के नये वेरिएंट पर सरकार एक्शन मोड में
बता दें कि अफ्रीकी देशों में मिले कोराना वायरस के नये वेरिएंट को देखते हुए राज्य शासन एक बार फिर एक्शन मोड़ में आ गया है। सरकार ने इस नए वेरिएंट को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सरकार ने सभी जिलों के जिला अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, बेड और कोरोना से निपटने वाली तैयारियों को पूरा करने उन्हें एक फिर से रिचेक करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ेः बीजेपी महिला मोर्चा में नियुक्ति: शैलजा इंदौर नगर और प्रमिला बनीं उज्जैन की जिला अध्यक्ष