राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है लेकिन मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अप्रैल महीने में 1720 लोगों की मौत हुई, जबकि मई में मौत के आंकड़ों में और उछाल आया है। मई में अब तक 2170 मौतें हो चुकी है। प्रदेश में अगर कुल मौतों के आंकडों की बात करें तो, कोरोना से अब तक 7828 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें ः श्रमिकों के बाद अब ग्रामीण पथ विक्रेताओं को मिलेंगे 1-1 हजार की सहायता राशि, सिंगल क्लिक से खातों में पहुंचेंगे पैसे

एमपी में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 45 दिन बाद 40 हजार से नीचे आ गया है। प्रदेश में 10 मई को मरीजों की संख्या 1 लाख 11 हजार से ज्यादा थी। सूबे में अब सिर्फ इंदौर और भोपाल ही ऐसे जिले हैं जहां हर दिन 100 से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे।

इसे भी पढ़ें ः कोरोना पॉजिटिव मरीज की पत्नी से दुष्कर्म के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें