सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी में फैलने के खतरे की आशंका पर रायपुर नगर निगम ने आज से अभियान की शुरूआत की है. स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम की टीम घर-घर दस्तक देगी.
राजधानी में कोरोना संक्रमण को फैसले से रोकने के लिए अगले महीने से टेस्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके लिए 5-5 सौ घरों का एक ग्रिड और एक-एक जोन में 5-5 ग्रिड बनाया गया है. 10 ग्रुपों में बांटी गई स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम एक-एक घर में जाकर निरीक्षण करेगी.
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जहां कोरोना संक्रमित मिलेंगे, उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी खंगाली जाएगी. खासकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखा जाएगा. उनकी पूरी हिस्ट्री निकाली जाएगी कि उन्हें किस तरह की बीमारी है. उन्होंने कहा कि आज एक वैन भी लांच कर रहे हैं, जिसमें बैठेने से पता चल जाएगा कि व्यक्ति को कोरोना है या नहीं है.
महापौर ढेबर ने चर्चा के दौरान निगम में एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि इसकी घोषणा आज कल में हो सकती है.