रायपुर। विश्व के लिए चुनौती बन चुका कोरोना वायरस (COVID-19) के मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. विदेशों से लौटने वाले लोगों के जरिये ये वायरस देश में तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब तक 206 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. वहीं बड़ी संख्या में संदिग्धों की पहचान की गई है जिन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है. भारत में अभी यह वायरस स्टेज 2 पर है, लेकिन विदेशों में यह कहर बरपा रहा है. यही वजह है कि सरकार विदेशों से आने वाले लोगों का एयरपोर्ट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है.

छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से इस तरह की भी खबरें आई है कि विदेश से लौटने वाले कई लोगों ने वापसी की जानकारी छिपाई है. ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले आदर्श शर्मा से सीखना चाहिए. आदर्श आस्ट्रिया की राजधानी वियना से लौटे हैं. आदर्श 20 मार्च को रायपुर लौटने के बाद सरकार द्वारा बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर चले गए. हालांकि एयरपोर्ट में उनका जो टम्परेचर नार्मल पाया गया. एयरपोर्ट में उन्हें कहा गया कि आस्ट्रिया में कोरोना का ज्यादा प्रभाव नहीं है इसलिए वो चाहे तो घर जा सकते हैं. लेकिन आदर्श खुद ही क्वारेंटाइन सेंटर चले गए. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह जानने के लिए आपको क्वारेंटाइन सेंटर में बनाया गया उनका यह वीडियो देखना चाहिए.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TDXTAzAKbyU[/embedyt]