रायपुर/दिल्ली।  कोरोना संकट में गरीबों को मुफ्त में अनेक तरह के सामान दिए जा रहे हैं. कई राज्यों में निःशुल्क राशन भी दिया जा रहा है. कहीं-कहीं चावल और नमक निःशुल्क दिया जा रहा है. वहीं कहीं-कहीं चावल के साथ आटा, तेल या अन्य समान भी दिए जा रहे हैं. लेकिन दिल्ली सरकार ने अब फैसला लिया गया है कि राज्य के 1 करोड़ गरीब लोगों फ्री में किराने का पूरा समान दिया जाएगा. इसकी शुरुआत 28-29 अप्रैल हो रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को रोजमर्रा से जुड़ी सभी चीजें दी जाएगी. हम अभी चावल और गेंहू तो दे ही रहे थे, लेकिन अब हमने तय किया है कि सिर्फ़ चावल और गेंहू देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि गरीब लोगों को पूरा राशन देना होगा. इसलिए सरकार की ओर से अब 1 करोड़ गरीब लोगों के लिए स्पेशल किट तैयार की जा रही है. इस किट में चावल, गेंहू के साथ, दलिया, तेल, छोले, शक्कर, नमक, हल्ली, मसाले, साबुन सहित अन्य जरूरी समान है. किट का वितरण 28 अप्रैल से किया जाएगा.

दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही यह भी ऐलान किया है कि सभी विधायकों और सांसदों को 2-2 हज़ार फूड कूपन भी दे रही है. इस फूड कूपन के जरिए उन गरीब लोगों को मदद पहुँचाई जाएगी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. या उन प्रवासी मजदूरों तक जो कि पलायन कर रोजी-मजदूरी के लिए अन्य राज्यों से आते हैं.

वास्तव में दिल्ली सरकार की यह पहल काबिले तारीफ़ है. जानकारी के मुताबिक इस तरह का कुछ प्रयास उड़ीसा सरकार की तरफ़ से भी किया गया है. उड़ीसा में सरकार ने राशन सामग्री में तेल, मसाला, हल्दी सहित अन्य समानों का वितरण कर रही है.