रायपुर. कोरोना वायरस की महामारी और रायपुर शहर के लॉक डॉऊन होने के कारण जरूरतमंदों को राशन के रुप में राहत पैकेट या राहत पैकेट के बराबर मूल्य की नगद राशि रुपए 350 का दान रायपुर के नागरिक अब घऱ बैठे कर सकेंगे. रायपुर के कलेक्टर एस. भारतीदासन ने शहर के नागरिकों से दान देने की अपील की है.
इसके लिए नागरिकों को फोन से नाम, पता और मोबाईल नंबर की जानकरी देनी होगी. इसके बाद जिला प्रशासन व्दारा संचालित वाहन डोनेशन ऑन व्हील घर तक पहुंच कर राहत पैकेट अथवा राशि इक्ट्ठा करेगी.
जिला प्रशासन के आपातकालीन खानपान व्यवस्था के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत के सीईओ गौरव सिंह ने बताया कि राहत पैकेट में 5 किलोग्राम चावल, आधा किलोग्राम दाल, 2 किलोग्राम आटा, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी और नहाने एवं कपड़ा धोने का एक नग साबुन शामिल किया गया है. यदि नागरिक राहत पैकेट मूल्य के बराबर की नगद राशि देना चाहें तो वह एक इस हेतु नगद राशि के रुप में रुपए 350/- भी दे सकते हैं.
इसके लिए नागरिक जिला प्रशासन के निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फोन पर जानकारी दे सकते हैं. दान के लिए जगत मिश्रा (98271-78921), एस. जोसेफ (98261-23957), विवेकानंद दुबे (94255-14831),राहुल सिंह (94252- 27484), अनुपमा सिंह (99261-30573), सुधा साहू (99079-34368), ओमप्रकाश मेहरा (8305835358) से संपर्क किया जा सकता है. इसके बाद डोनेशन ऑन व्हील उनके घर पहुंच कर उनसे दान ले लेगी.