नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार थमने का जरा भी नाम नहीं ले रही है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को 1 लाख के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी तीन हजार को पार कर गया है. वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 39 हजार तक पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 1 लाख 11 लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इसके साथ ही एक लाख का आंकड़ा पार करने वाला भारत विश्व का 11 वां देश बन गया है.