नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले कोई बड़ी कमी देखने को नहीं मिल रही है। पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 45,903 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 48,405 मरीजों ने कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ हुए। जबकि 490 मरीजों की मौत भी हुई।
जो नए संक्रमितों की पहचान की गई है उन्हें मिलाकर देश में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 85,53,657 हो गया है। जिसमें 79,17,373 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही 5,09,673 मरीज एक्टिव हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में जिन मरीजों की मौत हुई है उन्हें मिलाकर देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,24,611 हो गई है।