सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार उठाए जा रहे कदमों के बीच राजधानी के बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. अफवाहों के बीच खाने-पीने के सामानों का स्टॉक करने बड़ी संख्या में लोग दुकान और मॉल पहुंच रहे हैं. भीड़ की वजह से कई जगह सड़कों में जाम की स्थिति है.
दुकानों में पहुंचने वाले लोग आलू-प्याज से लेकर बड़ी मात्रा में राशन खरीद रहे हैं. ऐसे ही कुछ बाजारों में लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पहुंची और लोगों से बात की. ऐसे ही एक व्यक्ति ने बताया कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है इसलिए हम पहले से सामान खरीद रहे हैं ताकि महीने दो महीने तक हमें बाजार आने की जरुरत न पड़े. एक ग्राहक का कहना है कि सरकार ने स्कूल-कॉलेज, जिम बंद कर दिये हैं. अब मॉल भी बंद कर रहे हैं.. हम इसलिए सामान खरीदने पहुंच रहे हैं.
वहीं कुछ ग्राहकों का कहना है कि कोरोना की वजह से सेनेटाइजर, मास्क के दाम बढ़ गए हैं. इन सामानों के शार्टेज की भी खबरें आ रही है. राशन सहित जरुरी सामानों के दाम कहीं बढ़ न जाए.. इसलिए हम बाजार पहुंचे हैं. वहीं कुछ ऐसे ग्राहक भी मिले जो कि हमेशा मॉल से खरीदारी करते थे. मॉल बंद करने के सरकारी आदेश की वजह से अब ऐसे लोग भी छोटी-छोटी दुकानों में पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से भी बाजार में भीड़ बढ़ गई है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि कोरोना की वजह से भीड़ बढ़ गई है लोग जिस तरह से सामान खरीद रहे हैं उससे कमी पैदा हो सकती है.
उधर सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सामानों से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के नाम अपना संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन द्वारा उठाए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें.
उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश की सभी किराना दुकानें एवं अन्य समस्त दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित दुकानें एवं संस्थान खुले रहेंगे. उन्हें बंद करने का कोई आदेश न जारी किया गया है और न ही ऐसा कोई विचार प्रचलन में है. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह किराना सामग्री की थोक ख़रीददारी से बचें. ऐसा करने पर आवश्यक सामग्रियों की कृत्रिम क़िल्लत होने को संभावना होगी जिससे नागरिकों को ही समस्या होगी.