पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा के घोर नक्सल क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की 231 वीं बटालियन ने गुरुवार को कैंप के आसपास स्थित गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सर्जिकल मास्क, सर्जिकल ग्लव्स, हैंड सैनिटाइजर, डिटाॅल साबुन, स्प्रे मशीन, विटामिन ’सी’, पीपीई किट, सोडियम हाइपोक्लोराइट 5 प्रतिशत, स्प्रे लिक्विड, बिस्कुट पैकेट, एन 95 मास्क सामग्री वितरण किया तथा साथ ही पूरे क्षेत्र को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनिटाइज किया. इसके साथ ही सीआरपीएफ के जवानों ने सभी ग्रामीणों को भोजन भी करवाया. सीआरपीएफ ने गांव में मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों का इलाज भी किया.

सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों को हैंडवाश करना, साबुन से अच्छी तरह हाथों की सफाई करना, फेस मास्क को पहनने तथा कोविड -19 जैसी गंभीर बीमारी से बारे में ग्रामिणों को विशेष रूप से जानकारी देते हुये उक्त बीमारी से बचने के लिए क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए के बारे में जागरूक किया गया.

इस दौरान 231 वीं वाहिनी केरिपुबल के कमांडेंट जितेन्द्र सिहं यादव, डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट नीरज कुमार राणा, असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार सिहं और डा0 विजय कुमार रेडडी उपस्थित थे.