हेमंत शर्मा,इंदौर. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. बढ़ते कोरोना को संक्रमण को देखते प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना कफ्र्यू को पांच दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है है. इस आशय का आदेश शनिवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने जारी किया है.
क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में सभी ने दी सहमति
कलेक्टर ने बताया कि क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में शहर की हालत को देखते हुए सभी ने कोरोना कफ्र्यू बढ़ाए जाने पर सहमति दी है. सभी की सहमति से आगामी सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कोरोना कफ्र्यू को बढ़ा दिया गया है.
शहर में कोरोना पॉजिटिव केस स्थिर
उन्होंने बताया कि शहर में कोरोना पॉजिटिव केस स्थिर चल रही है किंतु संक्रमण कम नहीं हो रहा है. पूरे प्रदेशभर के लोग उपचार कराने यहां के अस्पताल में आ रहे हैं. ऐसे में एकाएक कोरोना कफ्र्यू को हटाने एवं शहर खुलने से खतरा और बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि शहर की औद्योगिक और इकानामिक स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. इससे अर्थ व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इसीलिए शासन ने परिवहन व्यवस्था पर ज्यादा सख्ती नहीं बरती है. उन्होंने कहा कि संक्रमण घनी आबादी और भीड़ में ज्यादा फैलता है. लिहाजा कोरोना कफ्र्यू बढ़ाया जाना शहर और लोगों के हित में है.