धार. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसी कड़ी में धार और आलीराजपुर में शासन ने कोरोना कर्फ्यू को अब 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं में पहले की तरह ही छूट रहेगी.
धार में क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक मोहनखेड़ा में सम्पन्न हुई. जिले में बढ़ते कोविड के संक्रमण को देखते हुए 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी कोरोना कर्फ्यू (प्रतिबंध के साथ छूट) को आगे बढ़ाते हुए 30 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक बढ़ाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. बैठक में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव सहित समाज सेवी, स्वास्थ विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
अलीराजपुर जिले में कोरोना से 20 से अधिक की मौत
इसी तरह आलीराजपुर जिले में भी कलेक्टर ने 30 अप्रेल तक कोरोना कफ्र्यू बढ़ा दिया है. यहां पहले 27 अप्रैल तक था कोरोना कर्फ्यू. जिसे 3 दिनों के लिए और बढ़ाया गया है. जिले में अब तक कुल 2,610 लोग संक्रमित है. एक्टिव केस 636 और 1,952 लोग स्वस्थ हुए है. कोरोना से जिले में 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.