भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राजधानी भोपाल प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित शहरों में दूसरे नंबर पर है। भोपाल में कोरोना संक्रमण में कमी ना आता देख एक बार फिर यहां कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।

भोपाल में अब 3 मई की सुबह 6ः00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इससे पहले कर्फ्यू की अवधि 26 अप्रैल तक ही थी। कर्फ्यू बढ़ाए जाने को लेकर जिला कलेक्टर और दण्डाधिकारी अविनाश लवानिया ने आदेश जारी किया है।