राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जाएगा। कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने के संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में हुए बैठक में दिया। सीएम ने कहा- 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा अभी कोरोना मुक्त गांव, कोरोना मुक्त वार्ड, कोरोना मुक्त शहर बनाने को लेकर जोर-शोर से अभियान चलेगा। 31 तक कोई छूट नहीं, कोई लापरवाही नहीं, आप कई मित्रों ने मुझ से कहा कि 31 तक छूट मत करो।
मैं भी आपसे यही कह रहा हूं सब जिले सामूहिक संकल्प पारित कर दो। 31 मई तक हम कोरोना मुक्त करेंगे तब तक कोई छूट नहीं, पूरी कड़ाई करेंगे। इसमें हम सब जुट जाएं, आज 19 तारीख है। 11 दिन में सब जुट गए तो इसे पूरे तरीके से काबू में कर खत्म कर देंगे।