सुप्रिया पांडे,रायपुर। कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में शादी का कार्ड बनाकर बेचने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोविड-19 के बीच शादियां कम हो गई है और पहले के मुकाबले अब कार्ड ना के बराबर बिक रही है. इसकी एक वजह सोशल मीडिया भी है, क्योंकि अब लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमंत्रण भेजने लगे हैं. जिससे कार्ड का प्रचलन थोड़ा कम हुआ है. दुकानदार सुबह से शाम तक सिर्फ ग्राहक के इंतजार में खाली बैठे रहते हैं.

राजधानी रायपुर में कार्ड बेचने वाले दुकानदार राजेन्द्र अग्रवाल कहते हैं कि कोरोना का संकट अभी आया है, लेकिन हमारे व्यवसाय में कोरोना चार साल पहले से ही घुस गया था. इसकी वजह भी उन्होंने बताया कि आज कल लोग ई-मेल और ई-कार्ड्स के जरिए मेहमानों को आमंत्रित करने लगे है. दिनों दिन कार्ड का डिमांड कम होता जा रहा है.

देखें Photos: ये कोई मॉडल नहीं IPS अफसर है, दफ्तर में ही कर ली थी IAS से लव मैरिज 

राजेंद्र आगे बताते हैं कि यह उनका पैतृक कारोबार है, वो बीते 25 साल से इस काम में जुटे हैं. लेकिन अब साल-दर-साल बिक्री कम होती जा रही है. पहले दीवाली, बर्थडे समेत कई कार्यक्रमों में कार्ड छपवाने का प्रचलन था, जो अब बंद हो गए हैं. अब सिर्फ शादी के कार्ड्स ही बनते है. वो बताते हैं कि मार्च से लेकर जून तक शादी का सीजन होता है. अब दीपावली के बाद ही देखना होगा कि क्या होता है. कार्ड के व्यापारियों को चौतरफा मार जेलनी पड़ रही है.