नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर हवाई कंपनी स्पाइसजेट ने बड़ा ऐलान किया है. स्पाइसजेट ने 22 मार्च से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को एक हफ्ते तक के लिए रद्द कर दिया है. हालात सामान्य होने के बाद ही दूसरा निर्णय लिया जाएगा. इसके पहले एयर इंडिया भी कई देशों के लिए अपनी सर्विस रोक चुका है. विदेश से आने वाली सभी सभी कामर्शियल फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है.
इसके साथ ही 65 से अधिक के व्यक्तियों को घर में रहने की सलाह दी गई है. बच्चों को भी विशेष निगरानी के साथ घर में रहने को कहा गया है. होटल एसोसिएशन ने तय किया है कि तीन दिन सर्विस देने के बाद वह कोई नई बुकिंग नहीं लेंगे. 31 मार्च तक सर्विस को बंद कर दिया जाएगा. साथ ही होटलों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य में अन्य राज्यों की बसों को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा नेशनल परमिट वाले सभी यात्री वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रदेश से लगने वाले सभी बार्डरों को भी सील कर दिया गया है. कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्य से नहीं आ पाएगा.