रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ के लोग जहाँ-तहाँ जैसे-तैसे फंस गए हैं. उनके सामने ढेर सारी समस्याएं उत्पन्न हो रही है. बड़ी दिक्कत खाने-पीने के साथ रहने को लेकर भी है. रोज अलग-अलग जगहों से ये ख़बरें आ रही है कि वे अपना घर लौटना चाहते, लेकिन आ नहीं पा रहे हैं. जहाँ हैं वहाँ पर रहना और खाना मुश्किल है.
अब ऐसी एक ख़बर ओड़िसा के झारसुगड़ा से आई है. यहाँ छत्तीसगढ़ के कुछ फेरीवाले अपने परिवार के साथ फंस गए हैं. उनके सामने खाने-पीने और ठहरने को लेकर परेशानी हो रही है. लिहाजा उन्होंने कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा से संपर्क किया. फेरीवालों ने अपनी परेशासनियों से अवगत कराते हुए विधायक सहयोग मांगा.
24 ferrymen from Raipur are stranded in Jharsuguda with families without food and money due to 21days lockdown.
I would Request Hon. CM of Odisha @Naveen_Odisha ji, @DM_Jharsuguda & @SPJharsuguda pic.twitter.com/UIbNLGkNcu— Satyanarayan Sharma (@stnrnsharma) March 30, 2020
कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तक जानकारी पहुँचा दी है. उन्होंने फेरीवालों को भरोसा दिलाया कि वे परेशान न हो जल्दी उन तक मदद पहुँच जाएगी.