सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना के प्रभाव के चलते देश भर केंद्रीय स्कूलों को बंद कर दिया है. स्कूल बंद होने से आयोजित परीक्षाएं रद्द हो गई है. ऐसे में विद्यार्थियों की चिंता ये थी कि परीक्षाएं कब होंगी ? विद्यार्थियों की चिंता को केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन ने खत्म कर दिया है. विदार्थियों को बड़ी राहत देते हुए यह निर्णय लिया गया है कि छठवीं, सातवीं और आठवीं की शेष परीक्षाएं नहीं ली जाएगी. साथ ही यह निर्णय हुआ कि विदार्थियों को परिणाम उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे. वहीं विद्यालय प्रबंधन की ओर से यह भी कहा गया है कि किसी भी विद्यार्थी या पालक परिणाम के बारे में जानकारी लेने के लिए आने की जरूरत नहीं है. परिणाम घर भेज दिए जाएंगे. परिणाम 27 को जारी किए जाएंगे.

वहीं अभी 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. परीक्षाएं ली जानी है या नहीं इस पर फैसला बाकी है. कहा जा रहा है कि अप्रेल में परीक्षाएं आयोजित हो सकती है. हालांकि अभी तक कोई तारीख़ तय नहीं है. 9वीं में अभी विज्ञान, हिंदी, संस्कृत और 11वीं में गणित, सीएस, आईपी और हिंदी की परीक्षाएं होनी है.