हैदराबाद. देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और अब कोरोना का असर जानवरों पर भी दिखने लगा है. हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क (NZP) में आठ एशियाई शेरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र (CCMB) ने मौखिक रूप से NZP अधिकारियों को बताया कि इन शेरों का RT-PCR परीक्षण पॉजिटिव था. लेकिन NZP के क्यूरेटर और निदेशक डॉ. सिद्धानंद कुकरेती ने इस बात की न तो पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया है.

NZP के निदेशक डॉ. सिद्धानंद कुकरेती ने कहा, यह सच है कि शेरों में कोरोना लक्षण दिखे हैं, लेकिन मुझे शेरों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है और इसलिए यह टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. शेर अच्छे से रिकवर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- राहत भरी खबर: केंद्र सरकार ने आयकर से जुड़े कई कामों की डेडलाइन बढ़ाई, अब 31 मई तक भर सकेंगे

केंद्रीय मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है और सभी राज्यों के सभी राष्ट्रीय उद्यान सेंचुरी, संरक्षित वन क्षेत्र तुरंत प्रभाव से बंद करे. केंद्रीय वन मंत्रालय के डीआईजी राकेश जगेनिया ने एडवाइजरी जारी की है.

देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई और 3523 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,11,853 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,56,84,406 हो गई है और मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

देश में ऐसे बढ़ती गई कोविड मरीजों की संख्या

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बीते साल 7 अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं, कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी. 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे.