रायपुर। गुजरात के भरूच गुजरात मे फंसे बलरामपुर-रामानुजगंज के लगभग 150 मजदूरों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम गुजारात और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. नेताम ने गुजरात के मुख्यमंत्री रूपानी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्र लिखकर आग्रह किया है कि लॉकडाउन के चलते मजदूर परेशान हैं. उनके सामने कई तरह की परेशानियाँ है. वे सभी अपना घर लौटना चाहते हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ लाने का प्रयास किया जाए.
नेताम ने अपने पत्र में कहा है कि बलरामपुर-रामानुजगंज के ग्राम धौली, त्रिशूली, पचावल समेत अन्य गांवों के लगभग 150 मजदूर गुजरात के भरूच में फंसे हुए है. मजदूरों के पास राशन सहित अन्य मूलभूत सुविधा नहीं है. इसके चलते भूखे रहने की की स्थिति निर्मित हो चुकी है.
दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से आग्रह है कि फंसे हुए मजदूरों तत्कला राशन सामग्रियाँ सहित अन्य जरूरत की चीजें पहुँचाई जाए. ताकि उन्हें तकलीफ से निजात मिल सके. मजदूरों को अगर वापस लाने का कोई प्रबंध हो सके इसकी व्यवस्था भी की जाए.
मजदूरों की सूची
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के हजारों मजदूरों उत्तर प्रदेश, कर्नाकट, महराष्ट्र, गुजरात, जम्मू, दिल्ली सहित कई राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन तक छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राशन सहित अन्य समाग्रियाँ पहुँचाई जा रही है.