अभिषेक मिश्रा, धमतरी. जिले में कोरोना के डराने वाले आंकड़े आ रहे हैं. नगरी ब्लॉक के एक छात्रावास में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां कुछ दिन पहले 11 और सोमवार को 8 कोरोना के मरीज मिले हैं. धमतरी में 19 स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है.

मामला नगरी कन्या छात्रावास का बताया जा रहा है, जहां की छात्रा सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर सिविल अस्पताल नगरी में टेस्टिंग के लिए गए थे. एंटीजन टेस्ट करने के बाद 19 छात्राएं कोरोना पाजिटिव मिली हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कन्या छात्रावास में अन्य छात्राओं का टेस्ट कर रही है. आपको बता दें कि धमतरी जिले में 85 दिनों तक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले. इधर 92 दिन बाद धमतरी में लगातार मरीज मिल रहे.

छात्राओं को सर्दी-खांसी की थी शिकायत

नगरी बीएमओ डॉ. डीआर ठाकुर ने बताया कि कन्या छात्रावास नगरी की छात्राएं सर्दी खांसी के शिकायत के बाद अस्पातल चेकअप के लिए आए थे. यहां कोरोना एंटीजन टेस्ट करने पर 19 छात्राओं का रिपोर्ट पाजिटिव आई है. सभी की स्थिति सामान्य है, जिन्हें ऐहितियातन तौर पर अलग से रखा गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्रावास पहुंचकर अन्य लोगों की टेस्टिंग कर रही है.