रायपुर. देश में शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर में हैरान कर देने वाला आंकड़ा हर दिन सामने आ रहा है. रायपुर में भी हालात बेहद चिंताजनक होते जा रहे हैं. लगातार नए मरीजों के मिलने का सिलसिला भी जारी है. जिस वजह से लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. राजधानी के आरडीए में भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं जिसके बाद यहाँ कर्मचारियों ने कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग की है.
रायपुर के आरडीए में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां अब तक 35 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. हालांकी RDA कार्यालय से सिर्फ 16 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कर्मचारी आरडीए को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग कर रहे हैं. यहां कोरोना से दो कर्मचारी की मौत भी हुई है.
कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला प्रशासन का
आरडीए के सीइओ अय्याज तंबोली ने बताया कि कार्यालय में 35 संक्रमित मरीज नहीं है, 16 लोगों की पुष्टि हुई है. बाकी कर्मचारी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहते हैं. हाल ही में 2 कर्मचारियों की कोरोना से मौत हुई है. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. शासन के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही कार्यालय का काम संचालित हो रहा है. वहीं कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग को लेकर कहा कि ये फैसला प्रशासन का है. कंटेनमेंट जोन घोषित करने का काम प्रशासन करती है.
बता दें कि राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. यहां हर रोज 1000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. राजधानी में कई इलाकों को अब तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.