कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन किया गया। न किसी ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया न ही लोगों ने मास्क पहने। मिठाई वितरण के दौरान भी लोगों की भीड़ लगी रही।
बता दें कि सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल द्वारा महाराजा बाड़े पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 51 वें जन्मदिन के मौके पर 51 पौंड का केक काटा गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। किसी ने भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस संदेश को याद नहीं किया जिसे वे हर मंच और हर स्थान से कहते हैं कि सभी को मास्क जरूर लगाना चाहिए। उनके समर्थकों ने उनके ही जन्मदिन पर कोविड-19 नियमों को ताक पर रख दिया। मंच पर केक काटने से लेकर केक बांटने और मिष्ठान वितरण के दौरान बेकाबू भीड़ सब कुछ बयां कर गई। हालत यह हो गई कि लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर केक और मिठाई लेते रहे। इस बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने वाला कोई भी व्यक्ति आयोजकों की ओर से आगे नहीं आया। एक ओर जहां एसएएफ के जवानों द्वारा अपने बैंड के जरिए जन्मदिन के बधाई गीत बजाएं जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर खुले में भीड़ एक दूसरे को कोरोना वितरण में जुटी हुई थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भागीरथ प्रसाद और आयोजक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल का कहना है कि वह हर समय मास्क लगाए हुए थे। सिर्फ केक काटने के दौरान मास्क हटाया था। बेकाबू भीड़ पर अग्रवाल बोले कि हमने सभी व्यवस्थाएं नियमों के तहत की थी। लोग पालन नहीं कर रहे तो क्या किया जा सकता था।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कार्यक्रम की भीड़ पर कॉंग्रेस ने भी सवाल खड़े किए है। आरपी सिंह, प्रवक्ता प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी का कहना है कि सिंधिया समर्थकों द्वारा ही मंच पर केक काटने से लेकर मास्क न लगाने के साथ ही बेकाबू भीड़ कोरोना की तीसरी लहर को खुला न्योता है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं लेकिन इस कृत्य पर सीधे सवाल खड़े होते है।
शहर में 14 एक्टिव केस
बता दें कि ग्वालियर में कोरोना के 14 एक्टिव केस है। जिले में 731 लोग कोरोना के चलते अब तक अपनी जिंदगी गंवा चुके हंै। ऐसे में इस तरह के बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन करना और आवश्यक नियमों का पालन न करना बड़े सवाल खड़े करता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक