शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ गया. बीते 24 घंटे में कुल आंकड़े दोगुना हो गए हैं. प्रदेश भर में कुल 18 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. आज 9 नए मरीज सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें : अज्ञात वाहन ने 6 मवेशियों को रौंदा, सभी की हुई दर्दनाक मौत, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 95 है. आज जो नए मरीज मिले हैं उनमें से 6 भोपाल में, 3-3 इंदौर और जबलपुर, 2-2 राजगढ़ और रीवा, ग्वालियर और पन्ना के 1-1 शामिल हैं. प्रदेश की पॉजिविटी दर 0.02 फीसदी है.

इसे भी पढ़ें : फिर लव जिहाद: ‘अकीब’ से ‘अमन’ बन युवती से महीनों तक दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया FIR

बता दें कि प्रदेश भर में कुल कोरोना के 7 लाख 92 हजार 81 कोरोना के मरीज पाए गए. जिनमें से 7 लाख 81 हजार 471 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कुल 10 हजार 505 लोगों की अबतक मौतें हो गई हैं.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी