रायपुर। दुनिया भर में कोरोना के मामले 3 लाख 37 हजार 500 पहुंच चुका हैं. करीब 14 हजार 650 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 97 हजार मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका में कोरोना तेजी से फैल रहा है. संख्या के मामले में अमेरिका, चीन और इटली के बाद अब तीसरे नंबर पर कोरोना प्रभावित देश बन चुका है. कोरोना का असर ओलंपिक पर पड़ता नजर आ रहा है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने इस साल टोक्यो ओलंपिक को रद्द करने पर विचार करना शुरू कर दिया है. पहले संघ ने ओलंपिक रद्द करने से साफ मना कर दिया था. लेकिन इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उसे पुनर्विचार करना पड़ रहा है.
इधर, कनाडा ने अपने एथलीट ओलंपिक में भेजने से मना कर दिया है. स्पेन ने गैरजरूरी परिवहन को अगले 1 महीने के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है. फ्रांस ने चिकित्सकीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.
वहीं भारत में कुछ 415 लोग कोरोना से पीड़ित है. कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 30 लोग इससे ठीक भी हो गए है.