रायपुर. वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने रमन सिंह के राज्य में कोरोना के लिए दिए गए बयान को स्तरहीन बयान करार दिया है। उन्होनें कहा है कि कोरोना के नए उभार का रोड सेफ्टी कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है. अकबर में रमन सिंह के बयान को राजनीतिक बयान बताया। अकबर ने कहा कि रमन को ऐसे वक्त में इस तरह के बयान से बचना चाहिए। अकबर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण किसी को भी हो सकता है.

अकबर ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना संक्रमण के भीषण संक्रमण के दौर से गुज़र रहा है, हज़ारों लोग मर रहे हैं, उस स्थिति में वो राजनीतिक नफा-नुकसान सोच रहे हैं, ये बेहद दुर्भाग्यजनक हैं. अकबर ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर रहे एक व्यक्ति का ऐसा बयान उनकी संवेदनहीनता और बौखलाहट, ईर्ष्या और कुंठा को ज़ाहिर करता है.

अकबर ने पूछा कि वे खुद कोरोना संक्रमित हुए थे, उनके सहयोगी धरमलाल कौशिक, विष्णुदेव साय, शिव रतन शर्मा और सुनील सोनी कोरोना से संक्रमित हुए, रमन सिंह बताएं कि ये लोग कौन से स्टेडियम में मैच देखने गए थे ? अकबर ने कहा कि उनके परिवार के लोग भी कोरोना से संक्रमित हुए लेकिन वे किसी मैच में नहीं गए थे। अकबर ने कहा कि अगर स्टेडियम में मैच से कोरोना फैल रहा है तो महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली में भयानक तरीके से कैसे फैल रहा है। वहां तो मैच नहीं हुए हैं.