नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक हो चुकी है. पिछले तीन से हर रोज दो लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 2.34 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले. जबकि 1,341लोगों की संक्रमण के चलते मौत गई है. अबतक कुल 1,75,649 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 1,23,354 लोग ठीक हुए हैं.

देश में कुल मामले बढ़कर 1,45,26,609 हो गए हैं. अब तक  1,26,71,220 लोग ठीक हो चुके हैं . एक्टिव केस  बढ़कर 16,79,740 हो गए.  देश में  11,99,37,641 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है.

नए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है. महाराष्ट्र, में सबसे ज्यादा 63729 नए मरीज की पहचान की गई और उत्तर प्रदेश में 27360 नए केस मिले. कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 14912 नए मामले और दिल्ली में 19486 नए मरीज मिले हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किये गए हैं.

कुल नए मामलों में से 59.79 फीसदी मरीज इन पांच राज्यों से सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र से 27.15 प्रतिशत नए मामले की पहचान की गई. सबसे ज्यादा नई मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहां 398 लोगों की जान गई है, दिल्ली में 141 लोगों ने दम तोड़ा है.

महामारी के रौद्र रूप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात कर कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की.