कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर में कोरोना के 458 नये संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ ही सिंधिया स्कूल फोर्ट में भी कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। इसके अलावा जय विलास पैलेस म्यूजियम में भी कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। सिंधिया स्कूल फोर्ट में 28 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।

Read More : जहरीली शराबकांड में एक और युवक की मौत: 4 दिन में 4 लोगों की गई जान, कई अस्पताल में भर्ती, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बता दें कि इसके पहले रविवार को भी यहां 49 संक्रमित मरीज मिले थे। सिंधिया के जय विलास पैलेस म्यूजियम में भी कोविड की दस्तक हुई है। यहां भी एक साथ 24 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह रानी महल जय विलास पैलेस म्यूजियम और सिंधिया स्कूल फोर्ट में कोरोना हड़कंप मचाये हुए हैं।

Read More : VIDEO एनाकोंडा जैसा 20 फीट विशाल अजगर मिला: किसान के खेत में धूप सेंक रहा था सांप, वन विभाग नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने ही पकड़ लिया 

हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि एक साथ 329 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। फिर भी शहर में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 3998 पर पहुंची गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जानकारी बिंदु सिंघल मेडिकल ऑफिसर स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus