![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण हाहाकार मचा हुआ है. अब तो गांवों से बुरी खबर सामने आ रही है. ग्रामीण बिना इलाज के दम तोड़ रहे हैं. हालांकि संक्रमित मामले की संख्या में थोड़ी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 3.43 लाख केस सामने आए हैं. जबकि चार हजार लोगों ने संक्रमण से लड़ते हुए दम तोड़ दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कुल 3,43,144 नए मरीज की पहचान की गई. नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,40,46,809 हुई है. वहीं वायरस से 3,997 लोगों ने दम तोड़ दिया. अब कुल मौत की संख्या 2,62,317 हो गए हैं. देश में अभी कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 37,04,893 हो गई है. 3,44,776 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,00,79,599 हो गई.
इन राज्यों में कम हुए मरीज
कोरोना संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र में नए मामलों में कुछ कमी आई है. महाराष्ट्र में बीते दिन 42 हज़ार के करीब नए केस दर्ज किये गए, जबकि 850 लोगों की मौत हुई. हालांकि, राज्य में अभी भी 5.33 लाख एक्टिव केस हैं, राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां भी बढ़ा दी गई हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन 10 हज़ार से ज्यादा केस दर्ज किए गए, जबकि 308 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या भी 80 हज़ार से कम हो गई है, जबकि सरकार के मुताबिक ऑक्सीजन की खपत भी कम हुई है.
वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार से बढ़ रही चिंता
देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में टीकाकरण रुक भी गया है. दिल्ली में कोवैक्सीन की सप्लाई रुकी है, तो उसके सेंटर्स बंद हो गए हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक में भी 18 प्लस वालों के लिए टीका नहीं है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक