नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 70 लाख पार कर गई. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 74,383 नए मरीजों की पहचान की गई और 918 मौतें हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,53,807 हो गई है, जिनमें 8,67,496 सक्रिय मामले हैं. इलाज के बाद 60,77,977 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अब तक कोरोना से 1,08,334 मौत हो चुकी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), 10 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,68,77,242 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,78,544 सैंपल शनिवार को टेस्ट किए गए.
भारत में रिकवरी मामलों की संख्या 60 लाख से ज़्यादा हो गई है. सक्रिय मामलों के 61 फीसदी 5 राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में रिकॉर्ड किए गए हैं और कुल रिकवरी मामलों के 54.3 फीसदी भी इन 5 राज्यों में रिकॉर्ड किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में 27369 सक्रिय मरीज
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2688 नए मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 140258 तक पहुंच गई है, जिनमें से वर्तमान में 27369 सक्रिय हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई, जिनमें कोविड-19 से 2 और को-मॉर्बिडिटी से 5 मरीज शामिल हैं. वहीं 31284 टेस्ट किए गए. अस्पताल से 713 मरीज और होम आइसोलेशन से 1691 मरीज डिस्चार्ज किए गए. जिन्हें मिलाकर अब तक 111654 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.