अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले मे कोरोना संक्रमण लगातार रौद्र रूप दिखा रहा है. मंगलवार को कोतवाली थाना में पांच जवान कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. कोरोना केस मिलने के बाद कोतवाली थाने को सील कर दिया गया है. अब कोतवाली पुलिस का कार्य यातायात शाखा से संचालित किया जाएगा. एसपी आईके एलेसेला ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़े- भारत में कोरोना का कहर : संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के करीब, 24 घंटे में 819 लोगों की हुई मौत…

जानकारी के मुताबिक, थाना सिटी कोतवाली के दो एएसआई एक प्रधान आरक्षक व दो जवान संक्रमित मिले हैं. एसपी एलेसेला ने आदेश जारी कर कहा कि एहतियात के तौर पर अगामी आदेश तक थाना भवन सिटी कोतवाली बलौदाबाजार को कंटेनमेंट घोषित कर सील किया गया है. वहीं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इस अवधि में थाना सिटी कोतवाली का सम्पूर्ण कार्य यातायात थाना से किया जाएगा तथा थाना का कार्य करने रक्षित केन्द्र के निरीक्षक आसिक राजपूत को आदेशित किया गया है.

इसे भी पढ़े- EXCLUSIVE : मजधार में फंसे 10वीं-12वीं पूरक के छात्र, अब साल बर्बाद होने की आशंका, माशिमं सचिव ने कही ये बात…

संक्रमितों के मामले में बलौदाबाजार जिला आठवें नंबर पहला है. सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी रायपुर में सामने आए हैं. इसके बाद दुर्ग दूसरा, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बस्तर, बलौदाबाजार व कोरबा 9वें नंबर पर हैं.

इसे भी पढ़े-LUDO गेम बना मौत, चाल चलते समय दो दोस्तों के बीच ऐसा क्या हुआ कि एक को गंवानी पड़ी जान ?

बता दें कि जिले में सोमवार तक कुल 855 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिसमें 611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 240 है. जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केयर सेन्टर संकरी में इलाज चल रहा है. जिले में अब तक 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.