नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भयानक रूप में ले चुकी है. चारों तरफ हाहाकार मच गया है. मरीजों को बेड मिलना मुश्किल हो गया है. सोमवार को संक्रमण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए. पिछले 24 घंटे में रिकार्ड करीब 1.68 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए. जबकि 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

नए आंकड़े के बाद भारत संक्रमित देश की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. पहले नंबर पर अमेरिका व तीसरे पर ब्राजील है. इसके अलावा नए केसस मिलने के मामले में भारत पहले स्थान पर आ गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 1,68,912 नए मामले मिले हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,27,717 पहुंच गए हैं. वहीं 904 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई. कोविड से मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई. पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी.

कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है. देश में पिछले पांच दिन से लगातर एक लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. रविवार को यह संख्या 1.52 लाख के पार पहुंच गई.

देश में अब तक 1 करोड़ 35 लाख 25 हजार 379 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1 करोड़ 21 लाख 53 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 70 हजार 179 मरीजों की मौत हो गई.

देश में अब तक 10,45,28,565 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, रविवार शाम तक 25,78,06,986 नमूनों की कोविड जांच की गई. इनमें से 11,80,136 नमूनों की रविवार को जांच की गई.