नई दिल्ली। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81 हजार 466 नए मामले मिले हैं. जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,03,131 हो गई है. जबकि 469 लोगों की मौत हो गई. अब कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है.
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है. डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,59,12,587 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,13,966 सैंपल कल टेस्ट किये गए. बता दें कि देश में कुल 6,87,89,138 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
इसे भी पढ़े- BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में यहां लगा लॉकडाउन, आदेश जारी…
महाराष्ट्र में गंभीर स्थिति
महाराष्ट्र में बीते दिनो रिकॉर्ड 43 हजार से अधिक मरीज सामने आए. अब तक किसी भी राज्य में एक दिन में इतने केस दर्ज नहीं किये गए हैं. सिर्फ पुणे व मुंबई में 8-8 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 61 प्रतिशत सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं.
महाराष्ट्र के अलावा राजधानी दिल्ली में भी कोरोना बेकाबू हो गया है. दिल्ली में पिछले दिन 2790 कोरोना के केस दर्ज किये गए, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: छग में कोरोना बेलगाम, 4600 से अधिक पॉजिटिव, इतने लोगों की मौत…
छत्तीसगढ़ में 25 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 4 हजार 617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 1 हजार 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 20 हजार 613 है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 987 है. जबकि प्रदेश में 25 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 4204 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले दो दिनों में 9 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. ये अब तक के सबसे चौकाने वाले आंकड़े हैं. राज्य में अब तक 3 लाख 53 हजार 804 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- Nepal to Receive 100,000 Doses of Covid Vaccine From India
इसे भी पढ़ें- BREAKING: CSP कार्यालय में पदस्थ ASI की कोरोना से मौत, अलर्ट मोड पर पुलिस अमला
इसे भी पढ़ें- चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन का इन जिलों के कलेक्टर को खरी-खरी, इनके काम को सराहा, जानिए हाई लेवल मीटिंग में क्या हुआ ?