भोपाल. मध्यप्रदेश में तमाम उपाय के बाद भी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण लोगों की संख्या रोज बढ़ रही है. प्रदेश में जहां 68,576 एक्टिव केस हो गए है वहीं आज 12,248 कोरोना पॉजिटिव के नए मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण 66 लोगों की मौतें हो चुकी है. यह जानकारी आज शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है.

इंदौर में सबसे ज्यादा 1692 नए एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज प्रदेश के इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 1692 नए एक्टिव केस सामने आए हैं. इसी तरह भोपाल में 1679, ग्वालियर में 1024 और जबलपुर में 787 संक्रमण के नए मामले आए हैं.